Skip to main content

Posts

Featured Post

नो स्मोकिंग डे पर नाडा इंडिया ने सख्त तम्बाकू कानूनों की मांग दोहराई

चंडीगढ़ : विश्व भर में 13 मार्च को मनाये जाने वाले   'नो स्मोकिंग डे ’ की कड़ी में तंबाकू सेवन पर अंकुश लगाने में गत दो दशको से प्रयासरत देशव्यापी संगठन - नाडा इंडिया फाउंडेशन ने एक बार फिर देश में तंबाकू पर नकेल कसने की दिशा में कड़े कानून लागू करने की पैरवी की है। तम्बाकू मुक्त कैम्पेन की कड़ी में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बीच नाडा इंडिया फाउंडेशन ने भी स्वयं से जुड़े देश भर के  युवाओं को फोरम के माध्यम से जोड़कर तम्बाकू मुक्त अभियान को मजबूती दी। कर्मवीर पुरस्कार विजेता और नाडा इंडिया के संस्थापक सुनील वात्स्यायन ने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि यदि ध्रुमपान जैसी कुरीति को समाज और देश से मिटाना है तो इस दिवस को हमें मात्र एक दिन नहीं बल्कि रोज मनाने की जरुरत है।  ऐसे आयोजनों का उद्देश्य युवाओं के माध्यम से देश के कोने कोने में ध्रुमपान विरोधी मुहिम को मजबूती दी देना है । उन्होंनें बताया कि नाडा इंडिया केन्द्रीय और प्रदेश सरकारों से तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने की मांग करता रहा है। नाडा की मुहिम तब रंग लाई जब हिमाचल प्रदेश सरकार ने तंबाकू उत्पादों पर सीजीएआर टेक्स बढ़ाया। सुन
Recent posts

नाडा इंडिया ने युवा केंद्रित गतिविधिययों का अयोजन कर तंबाकू मुक्त आभियान को दी मजबूती 

  शिमला: तंबाकू सेवन को नियंत्रित करने के प्रयासरत देशव्यापी संगठन नाड़ा इंडिया ने अपने फरवरी माह में युवा अभियान और विभिन्न आयोजनों के माध्यम से तम्बाकू मुक्त मुहिम को मजबूती दी है।  संसद में पेश किये गये केन्द्रीय बजट की पूर्वसंध्या पे  नाडा ने युवाओं और बुद्धिजीवियों के माध्यम से सरकार पर जोर दिया कि वे तंबाकू से जुड़े उत्पादों पर टेक्स में वृद्धि करे। नाड़ा इंडिया फाउंडेशन ने केन्द्रीेय सरकार के साथ साथ प्रदेश सरकारों से भी आहवान किया है कि वे अपने राज्यों के बजट में इस प्रावधान को शामिल करें ।  नाडा इंडिया के संस्थापक और कर्मवीर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुनील वात्स्यायन के अनुसार समय की मांग है कि लोग तंबाकू के दुष्प्रभावों से वक्त रहते पहचानें जिससे की एक सेहतमंद राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। नाडा इंडिया की गतिविधियों में सरकार से आह्वान कर नीति निर्माण में अपना योगदान देना ही नहीं बल्कि जमीनी स्तर युवाओं को इस मुहिम के लिये एकजुट भी करना है।  वर्तमान में सेहतमंद राष्ट्र का निर्माण, युवाओं को दायित्व होना चाहिये।   नाड़ा इंडिया के प्रतिनिधियों ने प्रदेश भर में समाज के प्रबुद्ध व्य

Nada India's forum on Himachal Tourism and Tobacco Control

New Delhi:  Tobacco use remains a significant public health challenge, impacting communities and the environment. Himachal Pradesh, despite commendable efforts, grapples with tobacco-related issues. Simultaneously, the state is renowned for its scenic beauty and ecotourism potential.  To address this Nada India Foundation organized Youth Forum on "Youth Perspectives on Tourism and Tobacco Control"    for young minds to explore the intersections between tobacco control, sustainable tourism, and environmental well-being. Rajinder Kumar, Head of Dept cum Assistant Professor, Department of Travel and Tourism Management, University of Ladakh, was the guest speaker at online session organized on 16th February 2024 The speaker discussed on variant topics.  Importance of eco-tourism in Himachal Pradesh:  It was Explored how tobacco use can undermine the principles of sustainable and responsible tourism. Highlighted the potential economic and health benefits of promoting a tobacco-f

Breaking the Norms and Shaping Futures : Youth Forum on Girls and Tobacco

New Delhi: Girls and tobacco Control is a conversation that often gets overshadowed, but it's time we shine a light on the unique challenges girls face when it comes to tobacco addiction.  Think about it: the pressures, the stereotypes, the social norms-we're bombarded with influences that can push us towards tobacco, whether we realize it or not. But here's the thing: we're not just victims of these pressures. We're agents of change, and it's time to own that narrative. First off, education is key. How many of us truly understand the risks associated with tobacco? I'm talking about more than just the health effects; it's about unravelling the marketing strategies, the peer pressure, and the cultural influences that make tobacco seem like a normal part of growing up.  Imagine if we had access to comprehensive education programs that empowered us with the knowledge and critical thinking skills to make informed decisions about our health. That's empo

The healthcare infrastructure is essential for adolescent health, its time to prioritize healthcare centers

New Delhi: India, now the world’s most populous country, holds a unique advantage with over 253 million adolescents. This demographic dividend, a boon for the economy, demands strategic investments. The upcoming Union Budget 2024-25 is a crucial opportunity to prioritize adolescents for sustainable development. With millions entering the workforce annually, nurturing this young population through education, healthcare, and skill development is imperative. In 2023-24, the Health Ministry's allocation saw a 12.6% increase, yet it falls short of the 2.5% GDP target by 2025. Alarming is the 8.6% reduction in family welfare awareness budget, impacting initiatives crucial for the youth. Urgent action is needed to fortify primary healthcare infrastructure, essential for adolescent health. The shortage of healthcare centers reveals a gap in universal healthcare promises. Adolescence is a crucial phase of life marked by rapid physical, emotional, and social changes. As individuals transiti

तम्बाकू मुक्त जीवन का संकल्प युवाओं को पहले से कहीं अधिक जागरूक बनाता है

शिमला :  राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दूरदर्शन केंद्र शिमला द्वारा आयोजित विशेष परिचर्चा ' आज की बात : राष्ट्र निर्माण में युवा प्रेरणा स्रोत'  में भाग लेते हुए नाडा इंडिया की हेल्थ एडवोकेट रीता ने कहा कि समाज में नशे एवम तम्बाकू का चलन तेजी से बढ़ता गया है । नशे की लत कारण हर दूसरे घर में कोई नशा पीड़ित मिल ही जाएगा। हमें यह जान लेना चाहिए कि नशा करने वाला व्यक्ति केवल खुद को अंधकार में नहीं डालता बल्कि उसके साथ उसका घर भी बर्बाद हो जाता है । ऐसे हालात में घर वालों को ये समझ ही नहीं आता कि किस तरह से पीड़ित को नशे के जाल से निकालें ।    तम्बाकू हर तरह के नशे का गेट वे है। इसलिए समय रहते इसके खतरनाक प्रभाव    को जान लेना जरूरी है। देश एवम समाज को तम्बाकू मुक्त करने के लिए तम्बाकू नियमों विशेषकर COTPA के प्रावधानों को सख्ती से लागू करने की जरूरत है। सुश्री रीत ठाकुर जिला मंडी के करसोग तहसील से ताल्लुक रखती हैं। करसोग के मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी रीत अपने गांव घर को महत्त्व देती हैं। पांच सदस्यों के परिवार में बड़े पुराने लोग अभी जिंदा हैं। परिवार खेती किसानी से जुड़ा है।

Unveiling Well-Being in the Shadows of Failure: Exploring '12th Fail' and the Norms of Success in Adolescent Society

12th Fail movie emerges not only as a cinematic triumph but also as a mirror held up to society, urging us to reflect and redefine our norms before they become detrimental to the well-being of the young  minds eagerly seeking change. The narrative serves as a compelling reminder that the right to fail is an intrinsic part of the human experience, and by embracing this right, we pave the way for a more resilient and compassionate society. Suneel Vatsyayan , Life Coach and Life Skill Educator    https://carecounsel.in/